हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे निगम के सफाई ठेकेदार, चरमरा सकती है शहर की सफाई व्यवस्था | Cleanup Contractor Prepare for Strike against Government

हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे निगम के सफाई ठेकेदार, चरमरा सकती है शहर की सफाई व्यवस्था

हड़ताल पर जाने की तैयारी कर रहे निगम के सफाई ठेकेदार, चरमरा सकती है शहर की सफाई व्यवस्था

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: August 27, 2019 10:22 am IST

रायपुर: रायपुर नगर निगम के सफाई ठेकेदार प्रशासन अपनी मांगों को लेकर के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से ठेकेदारों को भगुतान नहीं किए जाने से वे नाराज हैं और इसी बात का लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार सुबह ठेकेदार जय स्तंभ चौक का घेराव करने की योजना बना रहे हैं। सफाई ठेकेदारों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे शहर की सफाई ठप्प हो सकती है। बता दें कि रायपुर नगर निगम के अंर्तगत लगभग 50 सफाई ठेकेदार हैं जो 70 वार्डों की रोजना सफाई करवाते हैं।

Read More: बीजेपी ने सरकार पर लगाया नक्सल समर्थक होने का आरोप, प्रत्याशियों की सुरक्षा के लिए निर्वाचन आयोग से लगाई गुहार,मंत्री सिंहदेव ने कही ये बात

मिली जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन ने ठेकेदारों को मार्च माह से भुगतान नहीं किया है। प्रतिमाह ठेकेदारो को 2.50 लाख की दर से भुगतान किया जाता है। ऐसे में देखो जाए तो ठेकेदारों का लगभग 10 करोड़ रूपए का भगुतान अटका हुआ है। ऐसे में ठेकेदारों ने काम रोककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णया किया है। बुधवार सुबह ठेकेदार जय स्तंभ चौक का घेराव करने की योजना बना रहे हैं।

Read More: एक्शन से भरपूर फिल्म ‘वॉर’ का ट्रेलर रिलीज, फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के बीच दिलचस्प मुकाबला

वहीं, इस मामले को लेकर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से पेमेंट नहीं आया है, जिसके चलते सफाई ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जा सका है।

Read More: नक्सलियों ने ग्रामीण की डंडे से पीटपीट कर की हत्या, जन अदालत लगाकर उतारा मौत के घाट

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JELtGjyI83s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers