रायपुर: रायपुर नगर निगम के सफाई ठेकेदार प्रशासन अपनी मांगों को लेकर के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि लंबे समय से ठेकेदारों को भगुतान नहीं किए जाने से वे नाराज हैं और इसी बात का लेकर प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रहे हैं। बुधवार सुबह ठेकेदार जय स्तंभ चौक का घेराव करने की योजना बना रहे हैं। सफाई ठेकेदारों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे शहर की सफाई ठप्प हो सकती है। बता दें कि रायपुर नगर निगम के अंर्तगत लगभग 50 सफाई ठेकेदार हैं जो 70 वार्डों की रोजना सफाई करवाते हैं।
मिली जानकारी के अनुसार निगम प्रशासन ने ठेकेदारों को मार्च माह से भुगतान नहीं किया है। प्रतिमाह ठेकेदारो को 2.50 लाख की दर से भुगतान किया जाता है। ऐसे में देखो जाए तो ठेकेदारों का लगभग 10 करोड़ रूपए का भगुतान अटका हुआ है। ऐसे में ठेकेदारों ने काम रोककर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने का निर्णया किया है। बुधवार सुबह ठेकेदार जय स्तंभ चौक का घेराव करने की योजना बना रहे हैं।
वहीं, इस मामले को लेकर निगम के अधिकारियों का कहना है कि सरकार की ओर से पेमेंट नहीं आया है, जिसके चलते सफाई ठेकेदारों को भुगतान नहीं किया जा सका है।
Read More: नक्सलियों ने ग्रामीण की डंडे से पीटपीट कर की हत्या, जन अदालत लगाकर उतारा मौत के घाट
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/JELtGjyI83s” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>