भोपाल, मध्यप्रदेश। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच स्कूल शिक्षा विभाग ने 9वीं से 12वीं तक के कक्षाओं का नया टाइम टेबल जारी किया है। अब सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक कक्षाएं संचालित होंगी। स्कूल शिक्षा विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
Change in School Timing 589 590 Dated 10.03.2021 by Abhishek Mishra on Scribd
पढ़ें- रोड सेफ्टी क्रिकेट टी-20 वर्ल्ड सीरीज: मीडिया कर्मी…
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से पहली से आठवीं तक के स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं। इसमें अभिभावकों की सहमति अनिवार्य होगी। इंदौर और भोपाल में बढ़ रहे कोरोना केस के चलते स्कूल खोलने का फैसला क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटी पर छोड़ा गया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने यह जानकारी देते हुए कहा कि ज्यादा दिन तक बच्चों को घर में बैठाकर रख नहीं सकते।
पढ़ें- सीएम भूपेश 12 से असम दौरे पर रहेंगे, 10 दिनों तक कर…
स्कूल संचालकों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा। क्लास वन के नीचे के बच्चों को अभी इंतजार करना होगा। स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा, प्रदेश में नया शिक्षण सत्र 1 अप्रैल 2021 से शुरू होने जा रहा है। नए सत्र में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल खोल दिए जाएंगे। दूसरे प्रदेश की तरह एमपी में भी स्कूल खोलने की मांग लंबे समय से की जा रही थी, लेकिन कोरोना की वजह से लगातार सरकार समीक्षा कर रही थी।
पढ़ें- चीन के साथ सीमा पर संकट के दौरान भारत को अमेरिका ने…
बता दें कि नए शिक्षण सत्र के लिए सभी स्कूलों में दाखिला शुरू हो गया है। इंदौर और भोपाल में विशेष सावधानी बरती जाएगी। इसकी जिम्मेदारी अभिभावकों के साथ स्कूल संचालकों की भी होगी।
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
19 hours ago