मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर और फार्मासिस्ट को पुलिस ने दबोचा, नकली रेमडेसिविर बेचने का आरोप | City Hospital doctor and pharmacist arrested who plays with the lives of patients

मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर और फार्मासिस्ट को पुलिस ने दबोचा, नकली रेमडेसिविर बेचने का आरोप

मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले सिटी हॉस्पिटल का डायरेक्टर और फार्मासिस्ट को पुलिस ने दबोचा, नकली रेमडेसिविर बेचने का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: May 11, 2021 8:20 am IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। कोरोना संक्रमित मरीजों की जान से खिलवाड़ करने वाले सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा को पुलिस ने दबोचा है। इसके साथ ही फार्मासिस्ट देवेश चौरसिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

Read More News: टिकट लेने से पहले चेक कर लें ट्रेनों की लिस्ट, रेलवे ने कई गाड़ियों को किया कैंसिल

जबलपुर में नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन के गोरखधंधे के तार और भी कई आरोपियों से जुड़ सकते हैं । सूत्रों का कहना है कि सरबजीत सिंह मोखा के अलावा और भी कुछ लोगों ने खुले बाजार से रेमडेसिविर की खरीदी की थी।

Read More News: बाराती बनकर पहुंची पुलिस, तो पंडाल छोड़कर फरार हुए दूल्हा और रिश्तेदार, बनकर तैयार था 300 से अधिक लोगों का खाना

बताया जा रहा है कि राज्य सरकार द्वारा जबलपुर में तय मात्रा में ही इंजेक्शन भेजे गए थे लेकिन जिले के निजी अस्पतालों में मरीजों को रेमडेसिविर इंजेक्शन लगाने की संख्या सरकारी आंकड़े से कहीं ज्यादा है। ऐसे में नकली रेमडेसिविर के तमाम गुनाहगारों को पुलिस तलाशने की बात कह रही है।

Read More News: कोरोना संक्रमण के बीच सीएम शिवराज ने बुलाई कैबिनेट बैठक, मंत्रियों से इन अहम मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

आज सिटी अस्पताल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा की गिरफ्तारी के अलावा अस्पताल के फार्मासिस्ट दिनेश चौरसिया को भी गिरफ्तार कर लिया गया और इन दोनों आरोपियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। सीएसपी रोहित कासवानी के मुताबिक पुलिस की टीम नकली रेमडेसिविर का गोरख धंधा करने वाले पूरे रैकेट का पर्दाफाश करने की दिशा में जांच कर रही है।

Read More News:  लॉकडाउन के दौरान जुआ खेलते पांच आरोपी पकड़ाए, मौके से 2 लाख 10 हजार रुपए नगद जब्त

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers