निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर का बेटा भी गिरफ्तार, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस कर रही थी तलाश | Son of director of private hospital also arrested Police was searching for fake Remedesvir injection case

निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर का बेटा भी गिरफ्तार, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

निजी हॉस्पिटल के डायरेक्टर का बेटा भी गिरफ्तार, नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस कर रही थी तलाश

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : May 24, 2021/12:00 pm IST

जबलपुर। नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस ने हरकरण मोखा को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें: पूर्व CM रमन सिंह पर FIR का मामला, सोमवार को फिर गिरफ्तारी देंगे भा…

SIT टीम ने हरकरण मोखा को पकड़ा है। जिला अदालत में सरेंडर के पहले SIT ने हरकरण मोखा को गिरफ्तार कर लिया है। SIT सूत्रों के मुताबिक हरकरण मोखा कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था ।

ये भी पढ़ें: थप्पड़बाज कलेक्टर के बाद डंडे बरसाने वाले TI पर गिरी गाज, कोतवाली थाने से हटाए गए बसंत खलखो

जानकारी के मुताबिक हरकरण मोखा सोमवार को कोर्ट में सरेंडर करने जा रहा था। हरकरण मोखा सिटी हॉस्पिटल के डायरेक्टर सरबजीत सिंह मोखा का बेटा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी हरकरण अपनी गाड़ी में सवार होकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचने वाला है। इसके बाद इस गाड़ी और हरकरण की तलाश में पुलिस ने जिलेभर में नाकाबंदी कर दी। इस दौरान हरकरण कोर्ट के गेट तक पहुंचा और कार से उतरकर कोर्ट के भीतर जाने के लिए दौड़ लगा दी। वहीं पहले से तैयाार पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया। बता दें कि नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले में पुलिस ने हरकरण के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज की थी जिसके बाद से उसकी तलाश की जा रही थी।