पूरे देश में लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून, सरकार ने जारी किया नोटीफिकेशन, 4 पूर्वोत्तर राज्यों की इन जगहों को मिली छूट | Citizenship Amendment Act came into force all over the country, government issued notification

पूरे देश में लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून, सरकार ने जारी किया नोटीफिकेशन, 4 पूर्वोत्तर राज्यों की इन जगहों को मिली छूट

पूरे देश में लागू हुआ नागरिकता संशोधन कानून, सरकार ने जारी किया नोटीफिकेशन, 4 पूर्वोत्तर राज्यों की इन जगहों को मिली छूट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 PM IST
,
Published Date: January 10, 2020 5:58 pm IST

नईदिल्ली। आज सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 का नोटीफिकेशन जारी कर दिया, इसके साथ ही आज से पूरे देश में सीएए लागू हो गया। देश में कई जगहों पर नागरिकता संशोधन कानून को लेकर विरोध प्रदर्शन देखने को मिला है।

ये भी पढ़ें: जेएनयू कैंपस में हमलवरों की हुई पहचान, आइशी घोष समेत 10 लोगों के नाम जारी…द…

बता दें कि नागरिकता कानून पर देश के कई इलाकों में हिंसा भी देखने को मिली है, हालांकि अब सरकार ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) 2019 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसके साथ ही 10 जनवरी 2020 से ही नागरिकता संशोधन कानून पूरे देश में लागू हो चुका है।

ये भी पढ़ें : JNU हिंसा: दिल्ली पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद संदिग्धों की जारी…

गृह मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना में लिखा है, ‘केंद्रीय सरकार, नागरिकता (संशोधन) अधिनियम, 2019 (2019 का 47) की धारा 1 की उपधारा (2) द्वारा प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए, 10 जनवरी 2020 को उस तारीख के रूप में नियत करती है जिसको उक्त अधिनियम के उपबंध प्रवृत होंगे।’

ये भी पढ़ें: अरहान खान की एक्स गर्लफ्रेंड 5 स्टार होटल में चला रही थी सैक्स रेकै…

वहीं नागरिकता संशोधन कानून का पूर्वोत्तर में जबरदस्त विरोध देखा गया, असम, मेघालय समेत कई राज्यों में लोग सड़कों पर उतर आए। हालांकि सरकार ने कानून लागू करते वक्त ऐलान किया कि मेघालय, असम, अरुणाचल, मणिपुर के कुछ क्षेत्रों में कानून लागू नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: दिल्ली का दंगल: बीजेपी ने घोषित की चुनाव समिति, मनोज तिवारी सहित ये…

केंद्र सरकार ने यहां इनर लाइन परमिट जारी किया है। इसकी वजह से ये नियम यहां लागू नहीं होंगे। इनर लाइन परमिट एक यात्रा दस्तावेज है, जिसे भारत सरकार अपने नागरिकों के लिए जारी करती है, ताकि वो किसी संरक्षित क्षेत्र में निर्धारित वक्त के लिए यात्रा कर सकें।

 

 
Flowers