अहमदाबाद: एक ओर जहां देश में नागरिकता संशोधन कानून का भरपूर विरोध हो रहा है। वहीं, दूसरी ओर गुजरात में सरकार ने सोमवार यानि 24 दिसंबर से सीएए लागू करने का फैसला लिया है। सोमवार को जरात के गांधीधाम और कच्छ में पाकिस्तान से आए 3500 हिंदुओं को नागरिकता दी जाएगी। कहा जा रहा है कि इस मौके पर सीएम इस दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया भी मौजूद रहेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तान और अन्य देशों से भारत आए हिंदू शरणार्थी कच्छ, मोरबी, राजकोट और बनासकांठा में रह रहे हैं। ऐसे नागरिकों का पंजीकरण किए जाने के बाद उनकी पूरी जानकारी केंद्रीय गृहमंत्रालय को भेजी जाएगी।
इसके साथ ही गुजरात देश का पहला ऐसा राज्य बन जाएगा जहां नागरिकता संशोधन कानून लागू किया जाएगा। अधिकांश शरणार्थी सोढ़ा राजपूत समाज से हैं। ये सभी गुजराती भाषा बोलते हैं। पाकिस्तान के सिंध प्रांत से प्रताड़ना के कारण ये शरणार्थी पलायन कर भारत पहुंचे हैं। इनमें से कई ऐसे भी हैं जो पिछले 15-20 सालों से भारत में रह रहे हैं।
Read More: केशकाल घाट से पहले अनियंत्रति होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची अफरातफरी
महाकुंभ की व्यवस्था देख अभिभूत हूं : उमा भारती
42 mins ago