भिलाई: एशिया के सबसे बड़े स्टील प्लांट बीएसपी में एक बार फिर कॉपर केबल की चोरी का मामला सामने आया है। मामले में पुलिस ने सीआईएसएफ के हवलदार, एक ठेकेदार सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि कॉपर वायर की चोरी के मामले में एचईसीएल के उप प्रबंधक रविशंकर कुशवाहा ने थाने में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार एचईसीएल के उप प्रबंधक रविशंकर कुशवाहा ने बीते दिनों कंपनी में 70 लाख रुपए का कॉपर केबल चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में अपराध दर्ज किए जाने के बाद अब पुलिस ने संदेह के आधार पर सीआईएसएफ के हवलदार, ठेकेदार सहित तीन लोगों को गिरफ्ता किया है। बताया जा रहा है कि सीआईएसएफ के हवलदार एचईसीएल में ही सुरक्षा में तैनात था और ठेकेदार कंपनी में कई कार्यों का ठेका लेता है। फिलहाल मामले में पुलिस तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
Follow us on your favorite platform: