चीन ने पाकिस्तान को सौंपा जेएफ-17 लड़ाकू विमान, 2017 से चल रहा था मरम्मत | China, JF-17 fighter aircraft assigned to Pakistan, was running from 2017 repairs

चीन ने पाकिस्तान को सौंपा जेएफ-17 लड़ाकू विमान, 2017 से चल रहा था मरम्मत

चीन ने पाकिस्तान को सौंपा जेएफ-17 लड़ाकू विमान, 2017 से चल रहा था मरम्मत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: May 22, 2019 10:57 am IST

नई दिल्ली। जेएफ 17 लड़ाकू विमान मरम्मत के बाद चीन ने पाकिस्तान को पहला विमान सौंप दिया है। इस विमान से पाकिस्तान की वायुसेना को मजबूती मिलेगी। बताया जा रहा है कि, चीन और पाकिस्तान ने जेएफ विमान बनाने की शुरुआत करीब एक दशक पहले से किया था।

ये भी पढ़ें: विपक्ष को मिले झटके के बाद अभिषेक मनु सिंघवी ने उठाया सवाल- निर्वाचन आयोग सैंपल चेक 

बता दे कि बीजिंग ने जेएफ 17 लड़ाकू विमान की पहली खेप 2007 में दी थी, जिसके बाद पाकिस्तान ने उनमें से कई विमानों को अपनी वायुसेना ने शामिल किया था। जिसके बाद जेएफ 17 विमानों की मरम्मत के लिए चीन-पाकिस्तान के बीच 2016 में करार हुआ था।

ये भी पढ़ें: मोतीलाल वोरा ने चुनाव आयोग पर लगाया पक्षपात का आरोप, कांग्रेस की सरकार बनने का किया दावा

वहीं नवंबर 2017 से जेएफ 17 के मरम्मत का काम शुरु हुआ था, ये काम सरकारी चीनी विमानन उद्योग निगम के तहत चांग्शा 5712 विमान उद्योग कंपनी लिमिटेड ने विमान की मरम्मत की और फिर पाकिस्तान को सौंपा।

 
Flowers