कोरोना पर चीन ने ऐसे पाया नियंत्रण, वुहान से लौटे बायोलॉजिस्ट ने किया खुलासा | China found such control over Corona, biologists returned from Wuhan, told these measures

कोरोना पर चीन ने ऐसे पाया नियंत्रण, वुहान से लौटे बायोलॉजिस्ट ने किया खुलासा

कोरोना पर चीन ने ऐसे पाया नियंत्रण, वुहान से लौटे बायोलॉजिस्ट ने किया खुलासा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 PM IST
,
Published Date: March 22, 2020 7:28 am IST

नई दिल्ली। वुहान से निकला कोरोना पूरी दुनिया में फैलने के बाद अब चीन ने इस पर नियंत्रण कर लिया है। वुहान के लोगों ने सरकार की एडवाइजरी का पालन किया, तभी इस महामारी पर कंट्रोल किया जा सका।

पढ़ें- ‘जनता कर्फ्यू’ शुरु, आम दिनों में सड़कों पर दिखने वाली गतिविधियां थ…

चीन के वुहान से लौटे कांगड़ा के माइक्रो बॉयोलॉजिस्ट सोमराज ने ये सारी बातें शेयर की है। सोमराज के मुताबिक अगर  सरकार भी अफवाहों पर नियंत्रण के लिए कड़े कदम उठाए। और इस पर कंट्रोल नहीं किया तो तीसरी और चौथी स्टेज में ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है।

पढ़ें- दुबई से लौटे एक युवक में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि, ट्रेन से पहुंचा-  था घर

सोमराज ने कहा कि सभी को सरकार और प्रशासन की एडवाइजरी का पालन करना चाहिए, जिससे कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। कहा कि वुहान में 20 जनवरी को कोरोना वायरस पूरी तरह आउट ब्रेक हुआ था। तीन दिन बाद चीन सरकार ने 23 जनवरी को सभी शहरों को लॉक डाउन कर दिया था। उसके बाद 14 मार्च को वुुहान के अलावा सभी शहरों को पूरी तरह खोल दिया था।

पढ़ें- पूरे पंजाब में लॉकडाउन का ऐलान, सिर्फ आपातकालीन सेवाएं जारी रहेंगी

सोमराज बताया कि अब पहली अप्रैल को वुहान शहर को खोलने की सूचना हैं। कांगड़ा के जवाली उपमंडल के मतलाहड़ पंचायत के सोमराज ने कहा कि वह पिछले साढे़ तीन साल से चीन के वुहान में सरकार के फंड से चलने वाली दवा कंपनी में बतौर माइक्रो बायोलॉजिस्ट काम कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने सात साल भारत में काम किया है। उन्होंने कहा कि वह 27 फरवरी को वुहान से भारत आए।

 

 
Flowers