नई दिल्ली। कोरोना वायरस के संकट के इस घड़ी में चीन ने मशहूर बिजनेसमैन जैक मा के फाउंडेशन ने भारत के लिए मदद का हाथ बढ़ाया है। अलीबाबा फाउंडेशन ने भी सहयोग के लिए बड़ा कदम उठाया है।
Read More News:कोरोना संकट : जोस बटलर ने जर्सी नीलाम करने का किया ऐलान, पत्रकार ने पूछा- वर्ल्ड कप की
कोरोना से निपटने के लिए जरूरतों को देखते हुए फाउंडेशन ने प्रोटेक्टिव गियर्स, फेस मास्क और वेंटिलेटर्स की खेप भारत भेजी है। बता दें कि यह दूसरी बार सप्लाई की है। इसकी जानकारी भारत में चीन के राजदूत सुन विडोंग ने दी है।
Read More News: सड़क दुर्घटना में एएसआई की मौत, परिवार के चार लोग गंभीर घाय
मदद के लेकर विडोंग ने एक ट्वीट में लिखा, चीन की चैरिटी संस्था जैक मा और अलीबाबा फाउंडेशन की ओर से डोनेशन की दूसरी खेप दिल्ली पहुंच गई जिसे इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी ने रिसिव किया। वहीं चीन से पहुंची सप्लाई को दिल्ली में रेड क्रॉस सोसायटी ने प्राप्त किया है। अब इस सप्लाई को देश के अलग-अलग हिस्सों में भेजा जाएगा जहां डॉक्टर व इलाज में लगे अन्य स्टाफ इसे प्राप्त कर सकेंगे।
The second batch of donation from Chinese charity organizations Jack Ma and Alibaba Foundations has arrived in Delhi today and been received by the Indian Red Cross Society. The donation includes protective clothes, masks, respirators and ventilators. (1/2)
— Sun Weidong (@China_Amb_India) March 31, 2020
Read More News:निजामुद्दीन के मरकज से लौटे लोगों में संक्रमण का खतरा, जबलपुर प्रशासन अल
उल्लेखनीय है कि भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर दिन बढ़ रही हैं। इसे देखते हुए मास्क और वेंटिलेटर्स की सख्त जरूरत सामने आ रही है। डॉक्टर जो इलाज में लगे हैं, उनके लिए प्रोटेक्टिव गियर्स भी बड़ी संख्या में चाहिए। इसे देखते हुए चीन ने सहयोग किया है।
भारत के अलावा अमेरिका और यूरोपीय देश भी अभी कोरोना के संकट से जूझ रहा है। यहां तो संक्रमितों की संख्या हर तीन काफी तेजी से बढ़ रही है। फिलहाल सुरक्षा के मद्देनजर चीन की तरफ से भारत के लिए यह मदद काफी अहम है।
Read More News: कोरोना संकट के बीच मजदूरों से मिलने पहुंचे सीएम भूपेश बघेल, भोजन समेत आवश्यक सेवाओं में कमी ना आने के दिए
Follow us on your favorite platform: