बूढ़ातालाब में चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम का आज से आनंद ले सकेंगे लोग, फाऊंटेन और लेजर शो भी होगा आकर्षण का केंद्र | Children park in old pond, people will enjoy open gym from today

बूढ़ातालाब में चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम का आज से आनंद ले सकेंगे लोग, फाऊंटेन और लेजर शो भी होगा आकर्षण का केंद्र

बूढ़ातालाब में चिल्ड्रन पार्क, ओपन जिम का आज से आनंद ले सकेंगे लोग, फाऊंटेन और लेजर शो भी होगा आकर्षण का केंद्र

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: November 1, 2020 6:43 am IST

रायपुर,छत्तीसगढ़। राज्य स्थापना दिवस पर राजधानीवासियों को मनोरजंन और पर्यटन की बड़ी सौगात मिलने वाली है।

पढ़ें- संविदा कर्मचारी, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कांग्रेस की सरकार बनते ही होंगे रेगुलर, कमलनाथ बोले- हम वचनबद्ध हैं

रायपुर के बूढ़ातालाब को अब नई सुविधाओं के साथ लोगों के लिए खोला जाएगा। जहां लोगों को पर्यटन और रोमांच के साथ मनोरंजन का आनंद भी मिलेगा।

पढ़ें- युवती से दुष्कर्म के आरोप में फरार आरक्षक गिरफ्तार, कॉन्स्टेबल पर थ.

बच्चों से लेकर बड़े सभी यहां सुकून महसूस करेंगे। बच्चों के लिए बनाए गए चिल्ड्रन पार्क, बड़ों के लिए ओपन जिम इक्यूपमेंट भी लगाया गया हैं। दावा है कि सरोवर में लगा फाऊंटेन, लेजर शो लोगों को काफी आकर्षित करेगा। 

 
Flowers