नेत्रहीन मां के साथ चल रहा बच्चा ट्रैक पर गिरा, सामने ट्रेन.. देखिए वायरल वीडियो का असली हीरो, पीयूष गोयल ने भी की तारीफ | Child walking with blind mother falls on track, train in front

नेत्रहीन मां के साथ चल रहा बच्चा ट्रैक पर गिरा, सामने ट्रेन.. देखिए वायरल वीडियो का असली हीरो, पीयूष गोयल ने भी की तारीफ

नेत्रहीन मां के साथ चल रहा बच्चा ट्रैक पर गिरा, सामने ट्रेन.. देखिए वायरल वीडियो का असली हीरो, पीयूष गोयल ने भी की तारीफ

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 PM IST
,
Published Date: April 20, 2021 4:32 am IST

महाराष्ट्र। रेलवे प्लेटफार्म पर मां अपने छोटे से बच्चे के साथ हाथ पकड़ कर जा रही थी, तभी अचानक बच्चे का हाथ मां के हाथ से छूटता है और वह जाकर ट्रैक पर गिर जाता है। मां चिल्लाती है उसका बच्चा ट्रैक पर नीचे से चिल्लाता है और कुछ मीटर की दूरी पर सामने से काफी तेजी से ट्रेन उसी ट्रैक पर आती नजर आती है।

पढ़ें- पीपुल्स अस्पताल में 10 मरीजों ने तोड़ा दम, परिजनों का आरोप- ऑक्सीजन लेवल कम होने से हुई मौत

मां और बेटे के बीच कुछ गज की दूरी थी लेकिन मां अपना हाथ उसको खींचने के लिए क्यों नहीं बढ़ा पाती। ऐसे लगता है कि मां कोई गलती कर रही है लेकिन किसी को नहीं पता था कि बच्चे की मां को दिखाई नहीं देता वो बस चीख रही थी। बच्चे के सामने मौत खड़ी थी, ट्रेन कुछ मीटर की दूरी पर थी तभी तेज दौड़ लगाता एक शख्स आता है और अपनी जान की परवाह किए बगैर बच्चे को बचा लेता है।

पढ़ें- रेप पीड़िता की इलाज के दौरान मौत, डाॅक्टर ने दुष्कर…

यह कोई फिल्मी सीन नहीं था बल्कि हकीकत है। यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। महाराष्ट्र की इस घटना को देखकर हर कोई इस बहादुर रेल कर्मचारी की तारीफ कर रहा है। करे भी क्यों नहीं क्योंकि मयूर शेलके नाम के इस शख्स ने काम ही ऐसा किया है। मयूर शेलके का वीडियो जो भी देख रहा उसको तो एक बार यकीन ही नहीं हो रहा है। शेलके ने 6 महीने पहले ही रेलवे जॉइन किया है। शेलके ने बताया कि वह ड्यूटी पर थे। बच्चे को देखा तो झिझका लेकिन फिर दौड़ पड़ा। शेलके ने अपनी जान की बाजी न लगाई होती तो शायद बच्चा आज जिंदा न होता। ऐसे बहाहुर रेलकर्मी को सलाम।

पढ़ें- 5 महीने की गर्भवती डीएसपी की लोगों से अपील, हम सड़क… 

शेलके आज सबकी नजरों में हीरो हैं। शेलके ने बताया कि ड्यूटी पर थे बच्चे को देखा और दौड़ पड़े। बच्चे को ऊपर किया और जैसे तैसे चंद सेकेंड में खुद प्लेटफार्म तक आ सके। उद्यान एक्सप्रेस महाराष्ट्र के वांगनी स्टेशन से गुजर जाती है। शेलके के इस साहस भरे कार्य पर रेलवे को भी नाज है। सेंट्रल रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि शेलके रेलवे फील्ड वर्कर हैं जिनका काम यह देखना होता है कि ट्रेन सिग्नल सही तरीके से काम कर रहा है या नहीं। हमें खुशी है कि शेलके ने नेत्रहीन मां की आवाज सुनी और उसके बच्चे को बचाया।

पढ़ें- रेमडेसिविर इंजेक्शन की चोरी, अधीक्षक के पद से हटते …

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि शेलके ने जो किया है उसके लिए कोई भी पुरस्कार कम है। पीयूष गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा कि शेलके पर गर्व है जो उसने यह साहस दिखाया है। अपनी जान की बाजी लगाते हुए शेलके ने यह काम किया है। एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ ट्रांसपोर्ट डेवलपमेंट की ओर से शेलके की बहादुरी के लिए 50 हजार का इनाम दिया है। बच्चे की मां संगीता शिरसत का कहना है कि जितना भी धन्यवाद दें वो कम है। अपनी जान की बाजी लगाकर उन्होंने मेरे बेटे की जान बचाई है।

 

 
Flowers