आंगनबाड़ी में बच्चे की मौत, खेलते समय बच्चे के ऊपर गिरा शेड, शेड में दबने से हुई मौत | Child dies in Anganwadi, shed shed over child while playing? Death due to being buried in shed

आंगनबाड़ी में बच्चे की मौत, खेलते समय बच्चे के ऊपर गिरा शेड, शेड में दबने से हुई मौत

आंगनबाड़ी में बच्चे की मौत, खेलते समय बच्चे के ऊपर गिरा शेड, शेड में दबने से हुई मौत

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:30 PM IST
,
Published Date: October 16, 2019 9:45 am IST

बलरामपुर। जिले के सामरी ​थाना क्षेत्र के टाटीझरिया ग्राम पंचायत में एक दुखद हादसा हुआ है, जहां आंगनबाड़ी का शेड गिरने से 14 साल के बच्चे की मौत हो गई है। यह बच्चा आंगनबाड़ी भवन के पास खेल रहा था इस दौरान शेड गिर गया जिसके नीचे दबने से बच्चे की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद सामरी पुलिस जांच में जुटी है।

यह भी पढ़ें — डेंगू का डंक : स्वास्थ्य मंत्री के जिले का हाल बेहाल, शासन के आदेश के बावजूद अधिकारी कर रहे लापरवाही

वहीं बच्चे की मौत के बाद गांव के लोगों और परिजनों में मातम पसरा हुआ है। वहीं आंगनबाड़ी के हाल और शेड पर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर बच्चों के खेलने की जगह और आंगनबाड़ी भवन जैसी जगहों पर किस प्रकार का शेड लगा था कि वह गिर गया, जाहिर है कि यह खतरा पहले से ही बच्चों पर मौजूद था।

यह भी पढ़ें — छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने पहले छोड़ी पढाई फिर जिंदगी छोड़ने का प्रयास, दबंग युवक के खौफ से पुलिस को भी नही दी सूचना

 
Flowers