मिर्जापुर: यहां के एक सरकारी स्कूल में दर्दनाक घटना की खबर सामने आई है। खबर है कि स्कूल में गर्म सब्जी की पतीले में एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। बताया गया कि सब्जी मध्यान्ह भोजन के दौरान स्कूल के बच्चों को परोसने के लिए बनाया गया था। मामले को लेकर परिजनों का आरोप है कि इस दौरान मध्यान्ह भोजन बना रही महिला रसोईया कान में ईयरफोन लगाकर गाना सून रही थी। वहीं, जब वहां मौजूद बच्चों ने उन्हें बताया तो वह बच्ची को बाहर निकालने के लिए चम्मच ढूंढने लगी। अंतत: एक शिक्षक ने पतीले को पलट बच्ची को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह 80 प्रतिशत तक झुलस गई थी। झुलसने के चलते बच्ची को अस्पताल लेकर जाते, इससे पहले उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह मामला मिर्जापुर जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के रामपुर अतरी गांव के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय का है। जहां सोमवार सुबह अपने भाई गणेश के साथ तीन वर्षीय आंचल पुत्री भागीरथी प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने गई थी। दोपहर साढ़े 12 बजे मीड डे मील का खाना परोसने के लिए रसोइया गर्म सब्जी से भरा पतीले बाहर रख अंदर चली गई। उसी समय बच्चों के खेल कूद और धक्का मुक्की से अबोध बालिका सब्जी के पतीले में गिर पड़ी।
Mirzapur district magistrate Sushil Kumar Patel: Directions have been given for the immediate suspension of the Headmaster of the school. Basic Education Officer has been asked to lodge an FIR. Action will be taken against the people responsible. (03.02.2020) pic.twitter.com/PzyQB6j9ab
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2020
मामले को लेकर मिर्जापुर कलेक्टर सुशील कुमार पटेल ने कहा है कि स्कूल के हेडमास्टर को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Mirzapur district magistrate Sushil Kumar Patel: Directions have been given for the immediate suspension of the Headmaster of the school. Basic Education Officer has been asked to lodge an FIR. Action will be taken against the people responsible. (03.02.2020) pic.twitter.com/PzyQB6j9ab
— ANI UP (@ANINewsUP) February 3, 2020
मिर्जापुर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है कि मामला मेरी जानकारी में आया है। संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी से रिपोर्ट मिलने के बाद मैं इसकी जांच करवाऊंगा। कार्रवाई की जाएगी। मुझे बताया जा रहा है कि लड़की स्कूल की छात्रा नहीं थी।
धनखड़ और उनकी पत्नी ने की मनमोहन सिंह के परिवार…
40 mins ago