रायपुर। प्रदेश के मुख्यसचिव आरपी मंडल ने आज मंत्रालय में ज्वाइंट सेक्रेटरी से क्लर्क तक के स्टाफ से चर्चा की। जहां एक ओर उन्होने अपनी बात रखी वहीं दूसरी ओर उन्होने अफसरों व कर्मचारियों की समस्याएं भी सुनी। पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार CS आरपी मण्डल मंत्रालय के अधिकारी कर्मचारियों से रूबरू हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें — ऑनलाइन परीक्षाओं में लापरवाही बरतने पर दो कंपनियों पर करोड़ों का जुर्माना, दो साल बाद व्यपामं ने की कार्रवाई
मंत्रालयीन कर्मचारियों से सामूहिक रूप से रूबरू हो रहे CS आरपी मण्डल ने कर्मचारियों को समझाते हुए कहा कि आप देश के सबसे अच्छे मंत्रालय में काम कर रहे हैं, इसकी कीमत समझिए, यहां काम करने की कीमत आपको तब पता चलेगी जब आप रिटायर्ड हो जाएंगे आपसे मिलने जब प्रदेश भर से लोग आते हैं तो उनको फोन करवाना पड़ता है, क्योंकि उन्हें अंदर घुसने की अनुमति नहीं होती।
यह भी पढ़ें — विधायक ने दिखाई संवेदनशीलता, पेंशन के लिए दर दर भटक रही बुजुर्ग महिलाओं को लेकर पहुंचे बैंक
मुख्य सचिव आरपी मंडल ने प्रदेश की विशेषताओं को भी गिनाया, उन्होने कहा कि प्रदेश में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं उनको भी हम मंत्रालय में ला सकते हैं, उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आप लोग मेरी उम्मीद हैं, मंत्रालय में सफाई का खयाल भी आपको खुद रखना है, भोजन और ट्रांसपोटेशन की अगर कोई दिक्कत है हम उसका समाधान कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें — मुख्यमंत्री निवास में 20 नवम्बर को जनचौपाल: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम स्थगित, अपरिहार्य कारणों से किया गया कैंसिल
उन्होने कहा कि हमे गर्व होना चाहिए कि हम मंत्रालय के कर्मचारी हैं, मेरा निवेदन सबसे है कि अपने व्यवहार में बदलाव लाएं, सभी से गर्मजोशी से मिले और सकारात्मक जवाब दें। अगर आपको किसी को कुछ मना भी करना है, तो आप उसे सकारात्मक तरीके से मना कीजिए, अंत मे उन्होंने कर्मचारियों से कहा कि आप सब मेरे मित्र है कर्मचारी नहीं हैं।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/drXwhSxijwo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
PM Modi Mann Ki Baat : बस्तर ओलंपिक से नई…
5 hours agoHanumanji Ki Jati Kya Hai? : इस जाति में पैदा…
7 hours agoनए साल में अब नशेड़ियों की खैर नहीं.. शराब पीकर…
8 hours ago