इस जिले के दौरे पर आज मुख्यमंत्री, 80.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात | Chief Minister will pay Rs 80.66 crore for development works on tour of this district today

इस जिले के दौरे पर आज मुख्यमंत्री, 80.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

इस जिले के दौरे पर आज मुख्यमंत्री, 80.66 करोड़ रूपये के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:52 PM IST
,
Published Date: August 31, 2019 12:44 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को जांजगीर-चांपा जिले के दौरे पर जाएंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीएम रायपुर से 11.30 बजे टीसीएल कॉलेज ग्राउंड खोखराभांठा में आयोजित कार्यक्रम में 80.66 करोड़ रूपए के अलग-अलग विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। और अभिनंदन समारोह में शामिल होंगे।

ये भी पढ़ें: SECL के महाप्रबंधक कार्यालय में CBI का छापा, 5 सदस्यीय टीम ने दो दिनों तक खंगाली फाइल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जांजगीर-चांपा जिले के लोगों को 80 करोड़ 66 लाख से अधिक रूपये की विकास और निर्माण कार्यो की सौगात देंगे। इनमें 64 करोड़ 66 लाख रूपये की सड़क, भवन, पुल-पुलिया और 16 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित सर्व सुविधायुक्त 144 पुलिस आवास शामिल हैं। 44 करोड़ 85 लाख रूपये की लागत से कंजीनाला पर तेंदुआ के पास ब्रिज, धौराभांठा-ठूठी-सरवानी मार्ग पर सोननदी पर पुल, बावनगुढ़ी-कपिस्दा मार्ग पर सोननदी में पुल, 7 करोड़ 79 लाख रूपये की लागत से निर्मित बलौदा-हरदीबाजार के मध्य सरईताल-कर्रानाला मार्ग, कण्ड्रा-बेलटुकरी मार्ग, और जर्वे च में हाईस्कूल भवन लोकार्पण करेंगे।

ये भी पढ़ें: तीजा-पोला पर्व में जमक​र थिरके विधायक कुंवर सिंह निषाद, डांस देखकर मंत्रमुग्ध 

मुख्यमंत्री कार्यक्रम में 2 करोड़ 53 लाख रूपये की लागत से नवनिर्मित ड्रग वेयर हाउस और एक करोड़ 62 लाख रूपये की लागत से गुचकुलिया-जैजैपुर में अनुसूचित जनजाति आश्रम भवन और 4 करोड़ 42 लाख रूपये की लागत से निर्मित अड़भार, पोरथा-सक्ती, रायपुरा-जैजैपुर और सिंघरा-जैजैपुर सड़क मार्ग का भी लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं के अंतर्गत 2 करोड़ 55 लाख रूपये की राशि से निर्मित होने वाले फायर स्टेशन व गैरेज निर्माण कार्य का भूमिपूजन करेंगे।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/kaR3VQjccVA” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

 
Flowers