रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 नवम्बर को बीजापुर और बस्तर जिले के दौरे पर रहेंगे। वे इस दौरान जगदलपुर के महारानी अस्पताल में नवीनीकृत आपातकालीन आई.सी.यू. तथा ओ.पी.डी. का लोकार्पण करेंगे और बीजापुर जिले वासियों को 291 करोड़ रूपए के विकास तथा निर्माण कार्यों की सौगात देंगे।
यह भी पढ़ें —महिला टीचर के साथ दुष्कर्म कर फरार शिक्षक को पुलिस ने दबोचा, मेडिकल छुट्ठी लेकर मजे से काट रहा था…
निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 23 नवम्बर को पूर्वान्ह 11.15 बजे रायपुर के पुलिस ग्राउण्ड हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान करेंगे और दोपहर 12.25 बजे बीजापुर के पुलिस लाईन हेलीपेड पहुंचेंगे। वे 12.30 से 12.45 बजे तक जिला चिकित्सालय बीजापुर में सी.टी. स्केन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात बीजापुर के मिनी स्टेडियम में दोपहर 12.50 से 2 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में 291 करोड़ के विकास एवं निर्माण कार्यो का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे।
यह भी पढ़ें — धान के मुद्दे पर केंद्र और भाजपा सांसदों का विरोध, कांग्रेस ने ढोल-…
मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2.05 बजे बीजापुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 2.45 बजे एयर स्ट्रीप जगदलपुर पहुंचेंगे। वे यहां 2.55 बजे से 3.30 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में महारानी अस्पताल के नवीनीकृत आपातकालीन आई.सी.यू. तथा ओ.पी.डी. कक्ष का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात 3.40 बजे जगदलपुर एयर स्ट्रीप से स्टेट प्लेन द्वारा वापसी करेंगे।
यह भी पढ़ें — रिश्वतखोर बाबू को कोर्ट ने सुनाया पांच साल की सजा, ठोका 10 हजार का …