रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 जनवरी को मुंगेली जिले के मोतिमपुर (सरगांव) और गरियाबंद जिले के राजिम के दौरे पर जाएंगे । सीएम बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रायपुर से दोपहर 12:25 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर 1:00 बजे मोतिमपुर (सरगांव) पहुंचेंगे ।
ये भी पढ़ें- सीधा 8,000 बढ़ेगा इन कर्मचारियों का वेतन, केंद्र सरकार करेगी अलग से…
सीएम यहां आयोजित श्री अखंड नवधा रामायण समारोह में शामिल होंगे ।
ये भी पढ़ें- CAA के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों को शिवसेना का समर्थन, जमात-ए-इस्लामि…
मुख्यमंत्री दिन के 3:00 बजे राजिम आएंगे और वहां भक्त माता राजिम जयंती महोत्सव और वृहद स्वास्थ्य शिविर में शामिल होने के बाद शाम 4:30 बजे रायपुर लौट आएंगे।