दमोह का दंगल: मुख्यमंत्री शिवराज आज दमोह में करेंगे चुनाव प्रचार, पूर्व सीएम उमा भारती होंगी शामिल | Chief Minister Shivraj will campaign in Damoh today, former CM Uma Bharti will be involved

दमोह का दंगल: मुख्यमंत्री शिवराज आज दमोह में करेंगे चुनाव प्रचार, पूर्व सीएम उमा भारती होंगी शामिल

दमोह का दंगल: मुख्यमंत्री शिवराज आज दमोह में करेंगे चुनाव प्रचार, पूर्व सीएम उमा भारती होंगी शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 PM IST
,
Published Date: April 8, 2021 2:43 am IST

भोपाल, मध्यप्रदेश। दमोह के चुनावी दंगल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज हुंकार भरेंगे। सीएम दोपहर 1:30 चुनावी सभा कर लोगों को बीजेपी पक्ष में वोट की अपील करेंगे।

Read More News: कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करने पर 28 दुकानें सील, जुर्माना भी वसूला जाएगा !

बांसा, ताराखेडा में आयोजित जनसभा को मुख्यमंत्री शिवराज संबोधित करेंगे। सीएम शिवराज के चुनावी सभा में पूर्व सीएम उमा भारती शामिल होंगी। बता दें कि दमोह उपचुनाव में बीजेपी ने राहुल लोधी को उम्मीदवार बनाया है। जबकि कांग्रेस ने अजय टंडन को चुनावी मैदान में उतारा है।

Read More News: कोरोना हुआ विकराल, ‘स्वस्थ्य आग्रह’ का समापन, संक्रमण से मिलेगा निदान

कमलनाथ ने बुधवार को किया चुनावी सभा

कमलनाथ ने एक दिन पहले बुधवार को दमोह में चुनावी सभा किया। कमलनाथ ने सरकार की आलोचना करते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट की अपील की। बता दें कि दमोह उपचुनाव के लिए वोटिंग की तारीख नजदीक आ गई है। जिसके चलते सियासी दलों को ताबड़तोड़ चुनावी जनसंपर्क कर रहे हैं।

Read More News: लौट आया लॉकडाउन, रायपुर 10 दिन लॉक..कोरोना होगा ‘डाउन’ !