भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कोरोना को लेकर भोपाल में लगे कर्फ्यू और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सीएम भोपाल की सड़कों पर निकले और स्वास्थ्यकर्मी, पुलिसकमियों के साथ निगमकर्मियों से मुलाकात की। साथ ही व्यवस्थाओं में जुटे लोगों को धन्यवाद दिया।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल कर रहे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, खाद्यान्नों की सुचारू आपूर्ति सहित अन्य विषयों की समीक्षा
उन्होंने कहा कि आप इसी तरह जन सेवा में जुटे रहिए। आपका ख्याल रखने की जिम्मेदारी सरकार की है। मुख्यमंत्री ने दवा, सब्जी और किराने की दुकान पहुंचकर भी लोगों से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने की अपील की ।
ये भी पढ़ें: सीएम भूपेश बघेल का निर्देश ‘कोई भूखा पेट न सोए’, प्…
सीएम ने अस्पतालों की स्थितियों का भी जायजा लिया, पेट्रोल पंप भी सीएम गए और तमाम जानकारियां ली, छोटे फल व्यापारियों से भी उनका हाल चाल पूछा, सीएम ने यातायात व्यवस्था का भी मुआयना किया।