मुख्यमंत्री शिवराज की सोनिया गांधी से मांग, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पार्टी से करें बाहर, बेटियों के अपमान का आरोप | Chief Minister Shivraj demands Sonia Gandhi, ex-minister Jeetu Patwari out of party, accused of insulting daughters

मुख्यमंत्री शिवराज की सोनिया गांधी से मांग, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पार्टी से करें बाहर, बेटियों के अपमान का आरोप

मुख्यमंत्री शिवराज की सोनिया गांधी से मांग, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पार्टी से करें बाहर, बेटियों के अपमान का आरोप

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 PM IST
,
Published Date: June 24, 2020 3:44 pm IST

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सोनिया गांधी से की पूर्व मंत्री जीतू पटवारी को पार्टी से बाहर करने की मांग की है। सीएम शिवराज ने कहा है कि जीतू पटवारी ने बेटियों का अपमान किया है।

ये भी पढ़ें: प्रदेश के इन 12 जिलों में होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया …

इसके साथ ही सीएम ने पूछा कि क्या बेटियां पैदा होना गुनाह है? सीएम ने कहा कि जीतू पटवारी कांग्रेस की विकृत मानसिकता का नतीजा है। बता दें कि जीतू पटवारी ने मोदी सरकार के फैसलों को लेकर ट्वीट किया था। जिसमें उन्होने कहा था कि ‘पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई! 1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी ! परंतु अभी तक “विकास” पैदा नहीं हुआ!

ये भी पढ़ें:  पूर्व मंत्री का बड़ा बयान, बोली ‘उपचुनाव में नहीं होगा सिंधिया का अ…

पुत्र के चक्कर में 5 पुत्री पैदा हो गई!

1-नोटबंदी 2-जीएसटी 3-महंगाई 4-बेरोजगारी 5-मंदी !
परंतु अभी तक “विकास” पैदा नहीं हुआ!

— Jitu Patwari (@jitupatwari) June 24, 2020

हालाकि बाद में जीतू पटवारी ने ट्वीट कर कहा कि ‘जहां तक बात बेटियों की है तो वो देवीतुल्य हैं। विकास की अपेक्षा के साथ मैंने एक ट्वीट किया है जिसे बीजेपी अपनी कमज़ोरियों को छिपाने के लिये उपयोग कर रही है। मैं अब भी कह रहा हूँ कि “विकास” का पूरे देश को इंतजार है।

ये भी पढ़ें:  मुरैना में 19 नए कोरोना मरीज आए सामने, भोपाल में 51 मरीजों ने जीती …