इंदौर। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इंदौर में 15वीं वाहिनी पुलिस के नवनिर्मित बहुमंजिला आवास गृह का लोकार्पण किया। कार्यक्रम में कैबिेनेट मंत्री जीतू पटवारी, आरिफ अकील, सज्जन सिंह वर्मा भी मौजूद रहे । बीजेपी सांसद शंकर लालवानी, महापौर मालिनी गौड़ ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की।
ये भी पढ़ें- आकाश को आया बुखार, जेल में इलाज जारी, पूर्व मंत्री ने कहा- अभी प्रो…
कमलनाथ के पहुंचने के पहले इंदौर एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता इकठ्ठा हो गए थे। सीएम कमलनाथ का एयरपोर्ट पर स्वागत करने पहुंचे मंत्री तुलसी सिलावट, बाला बच्चन और सज्जन वर्मा कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ में फंस गए, सीएम से मिलने के लिए एयरपोर्ट स्थल पर धक्का-मुक्की शुरु हो गई। इस दौरान कैबिनेट मंत्री भी धक्का-मुक्की के शिकार हो गए।
ये भी पढ़ें- अनियंत्रित होकर पलटी यात्री बस, 3 की मौत, 9 घायल, घायलों से मुलाकात…
बता दें कि सीएम कमलनाथ के आगमन के दौरान एयरपोर्ट पर भारी अव्यवस्था देखी गई। पुलिस ने सुरक्षा के नाम पर कई कांग्रेसियों को बाहर ही रोक लिया, जिस पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हंगामा शुरु कर दिया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/F6Aq10BC6Fs” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>