भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मुंबई में मध्यप्रदेश भवन बनने के बाद कहा है कि प्रदेश से पर्यटन, व्यापार और चिकित्सा सुविधा के लिए आने वाले लोगों को लाभ होगा।साथ ही शासकीय कार्य से आने वालों को भी आवास सुविधा उपलब्ध होगी। कमलनाथ ने मुंबई में गुरूवार को मध्यप्रदेश के नए भवन ‘मध्यलोक’ का लोकार्पण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश हित में भवन के अधिकाधिक उपयोग किये जाने पर भी विचार किया जाये।
ये भी पढ़ें: नगदी और लाखों के जेवरात सहित लुटेरी दुल्हन फरार, दो दिन की पत्नी के प्यार में डूबा युवक सदमे में
मुख्यमंत्री ने कहा कि युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर तलाशने होंगे। युवा पीढ़ी से ही प्रदेश और देश का भविष्य सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास है कि मध्यप्रदेश विकसित राज्य बनकर उभरे और महाराष्ट्र भी मध्यप्रदेश में अपने भवन का निर्माण करने के लिये प्रेरित हो। साथ ही अन्य राज्य भी मध्यप्रदेश में अपने-अपने भवन का निर्माण करें।
ये भी पढ़ें: आर्टिकल 370- पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन, घाटी में हंसी-खुशी मनेगी ईद, देंखे
बता दे कि देश की व्यवसायिक राजधानी में मध्यप्रदेश से विभिन्न कार्यों के लिए आने वालों की जरूरत देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने वाशी, नवी मुम्बई में नये मध्यप्रदेश भवन ‘‘मध्यालोक‘‘ का निर्माण किया है। गुरूवार को कार्यक्रम के दौरान सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविन्द सिंह और पर्यटन मंत्री श्री सुरेन्द्र सिंह बघेल ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/D5AfZklALHo” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
3 hours ago