भोपाल। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी देवी का रविवार शाम रायपुर के निजी अस्पताल में निधन हो गया है, जिसको लेकर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहार 1 बजे भोपाल से छत्तीसगढ़ के भिलाई के लिए रवाना होंगे।
ये भी पढ़ें: मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
मुख्यमंत्री कमलनाथ छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की माता जी को श्रद्धांजलि देने के लिए भिलाई पहुंचेंगे। बता दे कि बिंदेश्वरी बघेल लंबे समय से बीमार चल रहीं थीं, जिसके बाद उन्हें राजधानी के रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कई कई दिनों से उनका इलाज चल रहा था। लिहाजा रविवार को उनका निधन हो गया।
ये भी पढ़ें: बीजेपी विधायक दल की बैठक आज, प्रदेश सरकार को घेरने की रणनीति पर होगी
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की माता बिंदेश्वरी बघेल का भिलाई- 3 में सोमवार को 11 बजेपवित्र देह का अंतिम संस्कार किया जाएगा। सोमवार को भिलाई- 3 स्थित सीएम भूपेश बघेल के निजी निवास से श्मशान घाट के लिए अंतिम यात्रा निकलेगी। मुख्यमंत्री की माता बिंदेश्वरी देवी का अंतिम संस्कार गृहग्राम ग्राम कुरुडीह में किया जाएगा। अंतिम यात्रा 8 अगस्त को सुबह 11 बजे निज निवास भिलाई 3 से भिलाई-3 मुक्तिधाम जाएगी।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/SWZsvOX-xS8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Illegal Gas Refilling : घर में हो रहा था अवैध…
4 hours ago