भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ गुरूवार यानि आज सुबह 11 बजे मंत्रालय में बड़ी बैठक करेंगे। बताया जा रहा है कि ये बैठक प्रदेश के संविदा कर्मचारियों को लेकर की जा रही है। इस बैठक में संविदा कर्मचारियों को लेकर प्रदेश सरकार कोई बड़ा फैसला ले सकती है।
ये भी पढ़ें: ग्रामीणों की समस्याओं से निपटने के लिए सीएम कमलनाथ की पहल, आज से प्रदेश के सभी जिलों में
बता दे कि विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में संविदा कर्मचारियों को नियमित करने का वादा किया था, जिसको लेकर कमलनाथ सरकार आज अहम बैठक करने जा रही है। पिछले कई महीनों से संविदा कर्मचारियों के लिए बेहतर फैसले पर विचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें: इन दो जिलों के दौरे पर आज मुख्यमंत्री, हरेली त्यौहार कार्यक्रम में होंगे शामिल
वहीं दूसरी ओर आज प्रदेश के मंत्रालय में आज वंदे मातरम गायन राष्ट्रगीत का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद शौर्य स्मारक से मंत्रालय तक पैदल मार्च करते हुए कर्मचारी और अधिकारी जाएंगे गौरतलब है कि हर महीने की 1 तारीख को होता है वंदे मातरम गायन का आयोजन किया जाता है।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/CCnETvOr3UE” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>