मुख्यमंत्री कमलनाथ का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की बढ़ाई मुश्किलें | Chief Minister Kamal Nath targets the central government, said the increase in prices of petrol and diesel is difficult

मुख्यमंत्री कमलनाथ का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की बढ़ाई मुश्किलें

मुख्यमंत्री कमलनाथ का केंद्र सरकार पर निशाना, कहा पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की बढ़ाई मुश्किलें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 6, 2019 6:12 am IST

भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने केंद्र सरकार के डीजल और पेट्रोल के बढ़े हुए दाम को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाकर लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें: लापरवाह नायब तहसीलदारों के खिलाफ फूटा मंत्री जय सिंह अग्रवाल का गुस्सा, 5 को नोटिस, 1 

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आम बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने रोजगार के अवसर देने के लिए निवेश लाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। साथ ही प्रदेश को मिलने वाली 2700 करोड़ की हिस्सेदारी को केंद्र सरकार ने कम कर दिया है। सीएम ने कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बातचीत करूंगा।

ये भी पढ़ें: ऐसी क्या बात हो गई कि मंत्री अनिला भेड़िया ने अधिकारियों को कह दिया अलाल, जानिए क्या है 

बता दे कि केंद्र से पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी के बाद मध्यप्रदेश सरकार ने पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी है। भोपाल में अब पेट्रोल के दाम 4 रूपए 48 पैसे हो गए हैं। वहीं डीजल के दाम 4 रूपए 24 रूपए का इजाफा किया गया है।

 
Flowers