भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने चीन में फंसे प्रदेश के छात्रों को लेकर ट्वीट किय है, सीएम ने कहा है कि चीन से एयरलिफ्ट कर भारत लाये गये 324 लोगों में प्रदेश के 3 छात्र भी शामिल हैं। सीएम ने कहा कि वे स्वदेश वापस लौट आए हैं यह खुशी का अवसर है।
ये भी पढें:सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, कहा- नया रायपुर में लगेगी छत्तीसगढ़ के महापुरुषों की प्रतिमा, स्कूल…
कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुए चीन से पहली खेप में एयरलिफ़्ट कर भारत लाये गये 324 भारतीयो में प्रदेश के खरगोन के तीन छात्र शुभम गुप्ता , मतीन खान , रोहित नायर भी स्वदेश लौटे आये है।
1/2— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 2, 2020
ख़ुशी का अवसर है , उन्होंने मदद की अपील की थी।
राज्य सरकार ने इसके लिये विदेश मंत्रालय से इनकी सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया था।
2/2,— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) February 2, 2020
सीएम ने कहा कि खरगोन के तीन छात्र शुभम गुप्ता, मतीन खान, रोहित नायर भी स्वदेश लौटे आये है, छात्रों ने मदद की अपील की थी, जिसके बाद राज्य सरकार ने विदेश मंत्रालय से इनकी सुरक्षित वापसी का अनुरोध किया था।
ये भी पढें: ‘चंदूलाल चंद्राकर के सपनों को पूरा करने पूरी प्रतिबद्धता से कर रहे …
बता दें कि कोरोना वाइरस के संक्रमण को देखते हुए चीन से ये छात्र वापस लाए गए हैं। जहां कोराना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, चीन में इस वायरस के संक्रमण से अब तक सैकड़ों लोगों की मौत हो गई है। ये छात्र चीन के वुहान में मेडिकल की शिक्षा ले रहे थे जो कल रात चीन से रवाना हुए थे और आज वे नई दिल्ली पहुंच गए हैं।
ये भी पढें: हारे हुए जनपद प्रत्याशी पर प्राणघातक हमला, जीत दर्ज करने वाले प्रत्…
ISRO New Mission SpaDeX Update : नए मिशन को तैयार…
19 hours ago