भोपाल। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मध्य प्रदेश में मंत्रियों की बनी कमेटी ऑफ पॉलिटिकल अफेयर्स की पहली बैठक बुलाई है। ये बैठक रात 8.30 बजे मंत्रालय में होगी इस कमेटी में सामान्य प्रशासन मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, गृहमंत्री बाला बच्चन, कृषि मंत्री सचिन यादव और पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल शामिल हैं। बैठक में कर्जमाफी को लेकर चर्चा होगी। राजनीतिक मामलों की यह कमेटी इस मामले में अपने महत्वपूर्ण सुझाव देगी, जिसके अनुसार किसानों की कर्जमाफी का वचन पूरा किया जा सके।
ये भी पढ़ें: लालजी टंडन ने ली मध्यप्रदेश के राज्यपाल पद की शपथ, सीएम समेत कई दिग्गज रहे मौजूद
बैठक में मुख्यमंत्री पट्टा योजना और महिलाओं को ई-रिक्शा देने की रणनीति तैयार की जाएगी। मुख्यमंत्री पट्टा योजना के तहत शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों को पट्टा दिए जाना है। इसके साथ ही महिलाओं को ई-रिक्शा दिया जाना है। इस उच्च स्तरीय कमेटी को भविष्य में सरकार द्वारा अपनाई जाने वाली नीतियों और उसके सामने आने वाली चुनौतियों पर विचार विमर्श कर रणनीति तैयार किए जाने की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
ये भी पढ़ें: मध्यप्रदेश ने फिर हासिल किया टाइगर स्टेट का दर्जा, 526 टाइगर के साथ देश में
यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है कि हाल ही में विधानसभा में क्रॉस वोटिंग में कमलनाथ सरकार ने 122 विधायकों के वोट प्राप्त कर बहुमत सिद्ध किया है। इसके बाद बीजेपी ने भी कांग्रेस को चुनौती दी है। बैठक में सीएम ने मंत्रियों को विधायकों को लेकर भी निर्देश दे सकते हैं की विधायकों का खास ध्यान रखा जाए
BJP Jila Adhyaksh in MP : आखिर अभी तक जारी…
8 hours ago