रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद आजमुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ने विधानसभा कक्ष में आपात बैठक बुलाई है, जानकारी लिखे जाने तक यह बैठक शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें: सीएम बघेल की डिप्टी सेक्रेटरी सौम्या चौरसिया के घर आयकर विभाग की दबिश
बैठक में प्रमुखस मंत्रियों के अलावा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम भी बैठक में शामिल हैं। बैठक में चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी भी मौजूद है, सूत्रों की माने तो इनकम टैक्स विभाग द्वारा प्रदेशभर में पड़े छापे के बाद की परिस्थितियों की समीक्षा इस बैठक में की जा रही है।
ये भी पढ़ें: कांग्रेस की सफलता से भाजपा भयभीत, राजनीतिक दबाव बनाने मारा गया छापा…
गौरतलब है कि प्रदेश में कई जगहों पर केंद्रीय इनकम टैक्स विभाग ने छापेमार कार्रवाई की है, जिसमें मुख्यमंत्री के अपर सचिव सौम्या चौरसिया के घर में भी इनकम टैक्स ने आज छापा मारा है, वहीं कल महापौर एजाज ढेबर के ठिकानों पर भी दबिश दी गई थी।
ये भी पढ़ें: बड़े अफसरों से मिलने महापौर एजाज ढेबर के घर से निकले आयकर अधिकारी, …