मुख्यमंत्री भूपेश 7 को राजिम, मोतिमपुर-मुंगेली और बिलासपुर जाएंगे, सीएम के दौरे का शेड्यूल जारी | Chief Minister Bhupesh will visit Rajim, Motimpur-Mungeli and Bilaspur on 7, CM's tour schedule released

मुख्यमंत्री भूपेश 7 को राजिम, मोतिमपुर-मुंगेली और बिलासपुर जाएंगे, सीएम के दौरे का शेड्यूल जारी

मुख्यमंत्री भूपेश 7 को राजिम, मोतिमपुर-मुंगेली और बिलासपुर जाएंगे, सीएम के दौरे का शेड्यूल जारी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:53 PM IST
,
Published Date: January 6, 2021 12:19 pm IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 7 जनवरी को गरियाबंद जिले के राजिम, मुंगेली जिले के मोतिमपुर(सरगांव) में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद बिलासपुर भी जाएंगे।

पढ़ें- सीएम बघेल को बड़ी जिम्मेदारी, असम विधानसभा चुनाव के लिए मैनेजमेंट,कोऑर्डिनेशन बनाए गए, सोनिया गांधी का जताया आभार

बघेल निर्धारित दौरा कार्यक्रम के अनुसार पूर्वान्ह 11.30 बजे रायपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा रवाना होकर दोपहर 12 बजे गरियाबंद जिले के राजिम पहंचेंगे और वहां प्रदेश स्तरीय भक्त राजिम माता जयंती महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पढ़ें- रमन के ट्वीट पर मंत्री चौबे का पलटवार, केंद्र स.

बघेल दोपहर 2 बजे मुंगेली जिले के मोतिमपुर(सरगांव) पहुंचकर अखण्ड नवधा रामायण समारोह में शामिल होंगे।

पढ़ें- मकर संक्रांति 14 या 15 ? तिथि को लेकर है दुविधा तो …

मुख्यमंत्री अपरान्ह 3.30 बजे बिलासपुर जिले के उसलापुर स्थित जैन इंटरनेशनल स्कूल मैदान हेलीपेड पहुंचेंगे और वहां स्थानीय कार्यक्रम के बाद शाम 6.45 बजे कार द्वारा रायपुर लौटेंगे।