रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को एक ट्वीट कर कहा है कि जो कहा, सो किया। उन्होंने कहा है कि जन घोषणापत्र के वादे के अनुसार छत्तीसगढ़ के पुलिस जवानों को अब साप्ताहिक अवकाश मिलेगा।
उन्होंने आगे लिखा कि साथ ही साथ सरकारी कर्मचारियों एवं पेंशनरों का डीए भी 5 प्रतिशत से बढ़ाकर 9 प्रतिशत कर दिया गया है। इसका लाभ एक अप्रैल के वेतन में शामिल होगा। बता दें कि इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शनिवार को एक कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की कि राज्य के सरकारी कर्मचारियों को अब 9 प्रतिशत DA मिलेगा। यह पहले 5 फीसदी था।
यह भी पढ़ें : ट्रक की टक्कर से बारात पर गिरी हाइटेंशन लाइन, दो बच्चों की मौत 3 घायल
उन्होंने कार्यक्रम में ही यह भी घोषणा की कि पुलिस कर्मचारियों को अब हफ़्ते में एक दिन छुट्टी मिलेगी। कर्मचारियों का बड़ा हुआ डीए एक मार्च से लागू किया जाएगा और अप्रैल के महीने से कर्मचारियों को सैलरी के साथ जुड़कर मिलेगी। बढ़े हुए डीए का लाभ पेंशनर्स को भी मिलेगा। राज्य सरकार इसके लिए जल्द ही आदेश जारी करेगी।