मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में होंगे शामिल | Chief Minister Bhupesh Baghel today will be involved in the workshop organized on 'The importance of Rainwater Harvesting'

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में होंगे शामिल

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता’ विषय पर आयोजित कार्यशाला में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:55 PM IST
,
Published Date: July 27, 2019 12:36 am IST

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शनिवार को नगरीय निकाय एवं प्रशासन विभाग द्वारा ‘रेन वाटर हार्वेस्टिंग की महत्ता’ विषय पर आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में शामिल होंगे। कार्यशाला का आयोजन लाभाण्डी के समीप निजी होटल में किया गया है।

ये भी पढ़ें: तीन माह बाद मां को वृद्धाश्रम से घर ले जाने आया IPS बेटा, भर आई आखें जब पूछा- मुझे यहां क्यों 

बता दे कि कार्यशाला की शुरूआत सुबह 10 बजे से होगी। नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। इसके साथ ही आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर और नगर पालिका निगम रायपुर के महापौर प्रमोद दुबे मौजूद रहेंगे।

ये भी पढ़ें: दोस्त की पत्नी के साथ घूमने निकला था युवक, मॉल के सामने से दोनों का अपहरण, 

वहीं छत्तीसगढ़ में जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है। ये समिति विभिन्न राज्यों में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग के लोगों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया का अध्ययन करेगी और झारखंड, ओड़िशा राज्यों का दौरा कर वहां जाति प्रमाण-पत्र बनाने की प्रक्रिया देखेगी।

 
Flowers