रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कल से बस्तर के दौरे पर रहेंगे। 9 और 10 जनवरी दो दिवसीय दौरे पर सीएम कार्यकर्ताओं से मुलाकात के साथ-साथ कई विकास कार्यों की सौगात देंगे। इसके अलावा अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास कार्यों की और योजनाओं की जानकारी भी लेंगे।
Read More News: नए साल पर छत्तीसगढ़ के राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को मिली बड़ी सौगात, 7 अधिकारी
जानकारी के अनुसार सीएम भूपेश नारायणपुर के केरलापाल में आदर्श गौठान का निरीक्षण करेंगे। केंद्रीय विद्यालय नारायणपुर अवलोकन करेंगे। इस दौरान सीएम भूमिपूजन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री नारायणपुर में आमसभा को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 10 जनवरी को नारायणपुर में फुलझाड़ू केंद्र का अवलोकन करेंगे। मलखंब प्रदर्शन में शामिल होकर खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे।
Read More News: रमन सिंह का पुराना पत्र वायरल कर कांग्रेस ने कहा- प्रदेश की जनता चाहती है कि आप ऐसी ही एक और चिट्ठी प्रधानमंत्री को लिखें
बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार अलग-अलग संभागों का दौरा कर रहे हैं। बिलासपुर और सरगुजा संभाग के जिलों का दौरा करने के बाद वे अब बस्तर के जिलों का दौरा करेंगे। अपने पिछले दौरों पर सीएम बघेल ने कहा कि सरगुजा और बिलासपुर संभाग का दौरा महत्वपूर्ण रहा।
Read More News: MP Ki Baat: अब दलाल गैंग पर टेढ़ी नजर! आखिर मंत्रियों को इस वक्त चेताने की जरुरत क्यों पड़ी?
दोनों संभागों में कार्यकर्ताओं से मुलाकात हुई। अधिकारियों से बैठकें हुई हैं साथ ही विभागीय कामकाज के संबंध में भी जानकारी ली । अब बस्तर संभाग का दौरा शुरू हो रहा है। दूसरे चरण में शेष जिलों में जाएंगे और विभागीय कामकाज और योजनाओं की जानकारी लेंगे।
Read More News: ’राजा’ नहीं किसान…बढ़ा कद, बढ़ी जिम्मेदारी! क्या विपक्ष तोड़ पाएगी किसान हितैषी और मजबूत किसान पुत्र वाली छवि