रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूरे प्रदेशवासियों को होली की बधाई दी है। बुधवार को मुख्यमंत्री होली मिलन समारोह में शिरकत करने रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे थे, जहां पत्रकारों ने उन्हें गुलाल लगाने के साथ सब्जियों की माला पहनाकर सम्मानित किया।
ये भी पढ़ें:आज देशभर में मनाया जा रहा है रंगों का त्योहार होली, पल-पल की अपडेट के लिए यहां देखिए
इस दौरान मुख्यमंत्री ने भी पत्रकारों को गुलाल लगाकर अभिवादन स्वीकार किया। होली मिलन के मौके पर मुख्यमंत्री भी रंग में दिखे, उन्होने भी वहां के लोगों के साथ सुर में सुर मिलाया और होली के गीत भी गाएं। इस दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहें।
ये भी पढ़ें:देशभर में मनाई जा रही होली, कहीं फूल से तो कहीं गुलाल से होली मना रहे लोग
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने शुभकामनाएं देते हुए कहा होली का त्योहार मन-मुटाव दूर करने का है। पूरे प्रदेश के लोग एक दूसरे से खूब गले मिले, और एक दूसरे से शिकवे शिकायत दूर करें।