भिलाई। देशभर में आज रंगों का त्योहार होली मनाया जा रहा है। लोग आपसी गिले-शिकवे भूलकर एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर बधाई दे रहे हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल भी अपने भिलाई में अपने निवास पर लोगों के साथ होली खेली।
ये भी पढ़ें:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज शाम दिल्ली रवाना होंगे, केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में होंगे शामिल
इस दौरान मुख्यमंत्री कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। और नगाड़े बजाकर होली के गीत गए। सीएम के साथ होली खेलने के लिए काफी संख्या में लोग मौजूद रहें। जहां सीएम ने लोगों को तिलक लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़ें:पूर्व सीएम शिवराज सिंह का फैसला, इस बार नहीं मनाएंगे होली
वहीं बुधवार को भी मुख्यमंत्री होली मिलन समारोह में शिरकत करने रायपुर प्रेस क्लब पहुंचे थे। जहां पत्रकारों ने उन्हें गुलाल लगाकर स्वागत किया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने भी पत्रकारों को गुलाल लगाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। होली मिलन के मौके पर मुख्यमंत्री भी रंग में दिखे, उन्होने भी वहां के लोगों के साथ सुर में सुर मिलाया और होली के गीत भी गाएं।