रायपुर, 5 अक्टूबर 2020। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू से आज दुर्ग जिले के ग्राम मतरोडीह में हुई किसान की मृत्यु की दुखद घटना के संबंध में चर्चा की और घटना की पूरी जानकारी ली। उन्होंने गृह मंत्री को मृत कृषक के परिवारजनों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने कहा। मुख्यमंत्री बघेल ने इस घटना पर शोकाकुल कृषक के परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है।
ये भी पढ़ें:#IBC24AgainstDrugs: नशे के खिलाफ IBC 24 की मुहिम का डीजीपी DM अवस्थी का मिला साथ, SP को दिए कड़ी …
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने आज दुर्ग जिले के ग्राम मतरोडीह (मचांदूर) पहुंच कर मृतक किसान दुर्गेश निषाद के शोकाकुल परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बंधाया। गृह मंत्री ने इस घटना पर दुख प्रकट करते हुए दुर्गेश निषाद के पिता और भाई को हर संभव सहायता देने की बात कही। उन्होंने मृतक के परिवार को 4 लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा भी की।
ये भी पढ़ें: उपचुनाव से पहले भाजपा-JCCJ को लगा तगड़ा झटका, पेंड्रा में दोनों दलो…
गृह मंत्री साहू को मृतक के पिता ने बताया कि कीटनाशक दवा के छिड़काव के बाद भी फसल खराब होने पर उनका पुत्र दुर्गेश काफी दुखी और परेशान था। दुर्गेश को उनके पिता ने स्वयं परेशान नहीं होने की समझाईश दी थी और कहा था कि इस नुकसान की हम सब परिवारजन भरपाई कर लेंगे, लेकिन उसने यह दुखद कदम उठा लिया।
ये भी पढ़ें: बिलासपुर स्टेशन में हादसा, हावड़ा-अहमदाबाद स्पेशल ट्रेन का मिल्क वैन…
दुर्गेश के पिता ने गृह मंत्री को यह भी बताया कि दुर्गेश के पास स्वयं की डेढ़ एकड़ जमीन है। इसके अलावा उसने रेग में जमीन भी लेता था। गृहमंत्री ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए मौके पर उपस्थित कृषि विभाग के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर फसल में लगी बीमारी का पता लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यदि कोई नई बीमारी फसल में लगी है तो इसके लिए किसानों को सामयिक सलाह दी जाए और दवा एवं उपचार के बारे में बताया जाए।
Saurabh Sharma Raid Case : सौरभ शर्मा की जान को…
9 hours agoMausam Ki Jankari : राजधानी भोपाल समेत कई जिलों में…
15 hours ago