पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक, दिल्ली में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि | Chief Minister Bhupesh Baghel condoled the demise of former CM Sheila Dikshit Joining the funeral rushed to Delhi

पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक, दिल्ली में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि

पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक, दिल्ली में पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को दी श्रद्धांजलि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:55 PM IST
,
Published Date: July 20, 2019 2:44 pm IST

रायपुर। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक जताया है। सीएम ने कहा कि शीला दीक्षित जी हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं हैं। उनके निधन का समाचार सुन मन व्यथित है। अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था ।

ये भी पढ़ें- दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित का निधन, लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं

दिवंगत शीला दीक्षित को श्रध्दांजलि देने सीएम भूपेश बघेल दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। शीला दीक्षित का पार्थिव शरीर AICC मुख्यालय पर  कल दोपहर 12 बजे लाया जाएगा । सीएम भूपेश कल होने वाले अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। इसके पहले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  नई दिल्ली पहुंच कर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय श्रीमती शीला दीक्षित के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा-
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री, हम सबकी नेता एवं मार्गदर्शक रहीं आदरणीय शीला दीक्षित जी के निधन का समाचार सुनकर मन व्यथित है।
अभी कुछ दिन पहले ही मुझे उनका आशीर्वाद मिला था।
ये बदली हुई चमकती दिल्ली अपनी इस सृजनकारी ‘माँ’ को कभी न भूल पाएगी।
ॐ शांति:

 
Flowers