रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज शिवरीनारायण मठ में झांझ-मंजिरा बजाते नजर आए। मुख्यमंत्री के झांझ-मंजिरा बजाते और रामधुन में मगन देख वहां बड़ी संख्या में मौजूद लोग अचंभित हो उठे।
पढ़ें- किसानों ने ठुकराया अमित शाह का प्रस्ताव, बोले- हम बिना शर्त बातचीत …
मुख्यमंत्री बघेल जाजंगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण में आयोजित एक दिवसीय मानस महोत्सव वहां शामिल होने पहुंचे थे।
पढ़ें- होटलों में दबिश देकर पुलिस ने किया सेक्स रैकेट का भांडाफोड़, कमरों में संदिग्…
इस दौरान वहां मानस मंडलियों द्वारा रामधुन की प्रस्तुति दी जा रही थी। भक्तिभाव से ओतप्रोत वातावरण को देख मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने आप को न रोक सके और मानस मंडली के बीच पहुंच झांझ-मंजिरा अपने हाथों में थाम लिया और सधे हाथों से झांझ-मंजिरा बजाते हुए रामधुन में मगन हो गए। वहां मौजूद मंत्रिगणों एवं श्रद्धालुजन भी मुख्यमंत्री के साथ रामधुन मानस गायन में शामिल हुए।
पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार ‘विदर्भ-विरोधी’ है- फडणवीस
मानस महोत्सव का आयोजन शिवरीनारायण-मठ की ओर से किया गया था। शिवरीनारायण मठ में आयोजित रामधुन मानस गायन में छत्तीसगढ़ राज्य गौसेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव, नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल, राज्यसभा सांसद पी.एल. पुनिया और विधायक मोहन मरकाम भी शामिल हुए।