हाईकोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस ने फहराया तिरंगा, कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर शुरु किया 'सहयोग से सुरक्षा अभियान' | Chief Justice hoisted the tricolor in the High Court premises The collector hoisted the flag Started 'Cooperative Security Campaign'

हाईकोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस ने फहराया तिरंगा, कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर शुरु किया ‘सहयोग से सुरक्षा अभियान’

हाईकोर्ट परिसर में चीफ जस्टिस ने फहराया तिरंगा, कलेक्टर ने ध्वजारोहण कर शुरु किया 'सहयोग से सुरक्षा अभियान'

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: August 15, 2020 8:17 am IST

जबलपुर । बेकाबू होते कोरोना संक्रमण के चलते आज जबलपुर में भी स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। जबलपुर कलेक्टर भरत यादव ने जिला कलेक्टर ऑफिस में झंडावंदन किया और परेड की सलामी ली, इस दौरान कलेक्टर ने जनता से आज से शुरु हो रहे सहयोग से सुरक्षा अभियान को सफल बनाने की अपील की है। कोरोना की रोकथाम में सबका सहयोग लेने के इस अभियान में कलेक्टर ने जनता से शामिल होने की अपील की और कहा कि सभी के मिले जुले प्रयासों से ही अब कोरोना से जीता जा सकता है।

ये भी पढ़ें- आतंकवाद और विस्तारवाद को देश मुंहतोड़ जवाब दे रहा है, लाल किले के प…

वहीं जबलपुर स्थित मध्यप्रदेश हाईकोर्ट की मुख्यपीठ में भी 74वें स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। मध्यप्रदेश के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस ए के मित्तल ने इस मौके पर हाईकोर्ट में तिरंगा फहराया।

ये भी पढ़ें- गलवान घाटी में 17 से 20 घंटों तक जवानों ने लड़ी थी लड़ाई, हिंसक झड़…

कोरोना संक्रमण के चलते हाईकोर्ट में भी स्वतंत्रता दिवस का ये कार्यक्रम सादगीपूर्ण ढंग से मनाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आयोजित हुए इस कार्यक्रम में चुनिंदा लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी। हाईकोर्ट जजेस और कर्मचारियों की मौजूदगी में यहां चीफ जस्टिस ए के मित्तल ने परेड की सलामी लेते हुए ध्वजारोहण किया।

 
Flowers