सोशल मीडिया पर छाया रहा छत्तीसगढ़ का वर्चुअल मैराथन, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई दौड़ | Chhattisgarh's virtual marathon dominated social media

सोशल मीडिया पर छाया रहा छत्तीसगढ़ का वर्चुअल मैराथन, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई दौड़

सोशल मीडिया पर छाया रहा छत्तीसगढ़ का वर्चुअल मैराथन, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने लगाई दौड़

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : December 13, 2020/10:01 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भूपेश बघेल सरकार के 2 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित वर्चुअल मैराथन में आज एक लाख से ज्यादा लोगों ने दौड़ लगाई। बलरामपुर से कमा तक सभी 28 जिलों के लोगों ने इसमें हिस्सा लिया। मुख्यमंत्री बघेल भी इस आयोजन में शामिल हुए। इस मैराथन के लिए बह 6 बजे से 11 बजे तक का समय तय किया गया था, समय-सीमा बीतने के बाद भी मैराथन जारी था।

पढ़ें- साल का दूसरा और अंतिम सूर्यग्रहण सोमवार को, सूतक काल का समय और क्या पड़ेगा इसका असर.. जानिए

कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए राज्य के खेल एवं युवा कल्याण तथा जनसंपर्क विभाग ने इस खास तरह के मैराथन का आयोजन किया था। आम-तौर पर आयोजित किए जाने वाले मैराथन से अलग इस वर्चुअल मैराथन में कोरोना-काल की सावधानियों को देखते हुए प्रतिभागियों को कोविडकाल के नियमों का पालन करते हुए सोशल मीडिया पर अपनी दौड़ती हुई तस्वीर या वीडियो अपलोड करनी थी।

पढ़ें- सीएम बघेल के साथ साथ दौड़ा पूरा छत्तीसगढ़, कहा- मेरे …

आयोजन की थीम – ‘बात हे अभिमान के, छत्तीसगढ़िया स्वाभिमान के ‘- तय की गई थी। तस्वीरें और वीडियो हैशटैग runwithchhattisgarh के साथ अपलोड करने की अपील की गई थी। फेसबुक और ट्वीटर पर यह हैशटैग दिनभर ट्रेंड करता रहा। आयोजन में शामिल होने के लिए 71 हजार लोगों ने पंजीयन कराया था, लेकिन बह 11 बजे तक एक लाख से अधिक लोग इस आयोजन में शामिल हो चुके थे।

पढ़ें- कोरोना संक्रमण में कमी, 8 माह बाद इन राज्यों में खु…

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बह की शुरुआत इस वर्चुअल-मैराथन में शामिल होकर की। उन्होंने खास टीशर्ट के साथ दौड़ते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर अपलोड की। उन्होंने कहा मेरे साथ छत्तीसगढ़ की जनता और छत्तीसगढ़ का स्वाभिमान दौड़ रहा है, आप भी दौड़ें।
प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंडिया, आबकारी मंत्री कवासी लखमा, राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, रायपुर (ग्रामीण) के वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, रायपुर के महापौर एजाज ढेबर सहित अनेक जनप्रतिनिधियों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

पढ़ें- परिजनों से झगड़ा करके रेलवे स्टेशन पहुंची युवती, हु…

राजधानी रायपुर में मुख्यसचिव अमिताभ जैन और पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी, अपर मुख्य सचिव ब्रत साहू, प्रधान मुख्य वन संरक्षक राकेश चतुर्वेदी और मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी समेत अनेक प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने भी वर्चुअल मैराथन में हिस्सा लिया। आयोजन को लेकर आम लोगों में भी अच्छा उत्साह नजर आया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी आयु वर्ग के लोगों ने अपनी भागीदारी निभाते हुए सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें अपलोड कीं।