छत्तीसगढ़ी फिल्म महू कुंवारा तहूं कुंवारी ने पूरे किए 50 दिन, जुड़े लोगों को दी गई ट्रॉफी | Chhattisgarhi film Mahu Kunwara Tahu Kunwari completed 50 days

छत्तीसगढ़ी फिल्म महू कुंवारा तहूं कुंवारी ने पूरे किए 50 दिन, जुड़े लोगों को दी गई ट्रॉफी

छत्तीसगढ़ी फिल्म महू कुंवारा तहूं कुंवारी ने पूरे किए 50 दिन, जुड़े लोगों को दी गई ट्रॉफी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:31 PM IST
,
Published Date: June 15, 2019 3:48 pm IST

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ी फिल्म महू कुंवारा तहूं कुंवारी ने अपने 50 दिन पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर बिलासपुर में आयोजित एक टीम में फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने फिल्म से जुड़े सभी लोगों को स्मृति चिन्ह के रुप में ट्रॉफी दी।

यह ट्रॉफी ट्राफी छत्तीसगढ़ सिने एंड टीवी प्रोड्यूसर एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष जैन, संरक्षक मोहन सुंदरानी ने प्रदान की। फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा व निर्माता रॉकी दासवानी, मनोज वर्मा व विक्रम हैं। प्रमुख भूमिकाओं में मन कुरैशी व आकाश सोनी है जबकि संगीत सुनील सोनी का है।

यह भी पढ़ें : प्लास्टिक सामग्री निर्माण करने वाली कंपनियों को निर्देश, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई 

बताया जा रहा है कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ में सभी जगहों के दर्शकों को पसंद आ रही है। साथ ही फिल्म ने सभी जगह के सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन भी किया है।

 
Flowers