रायपुर: कोरोना वैक्सीनेशन का तीसरा चरण 1 मई यानि कल से शुरू होने वाला है। इस चरण में 18 से 44 साल के लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। इसी बीच खबर आ रही है कि कल से प्रदेश में भारत बायोटेक कंपनी की वैक्सीन सप्लाई होगी। प्रदेश में 1 लाख 50 हजार वैक्सीन की होगी। बता दें कि प्रदेश सरकार ने भारत बायोटेक कंपनी को 25 लाख वैक्सीन का ऑर्डर दिया है।
वहीं, दूसरी ओर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने जानकारी देते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ में एक मई से 18+ लोगों के टीककारण को लेकर स्थिति साफ हो गई है। प्रदेश में कल से 18+ लोगों का वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि पहले अंत्योदय कार्डधारकों का वैक्सीनेशन किया जाएगा।
उन्होने आगे बताया कि पहले अंत्योदय कार्डधारियों को टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि कल 11.30 बजे विमान से वैक्सीन आएगी, जिसके बाद सेंटर्स तक भेजे जाएंगे। जहां-जहां टीका पहुंचेगा, वहां वैक्सीन लगाएंगे। हर विकासखण्ड में 800 वैक्सीन भेजे जाएंगे और 14 नगर निगमों में 2300 वैक्सीन भेजे जाएंगे।
Follow us on your favorite platform: