रायपुर | छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में नगरीय निकाय चुनाव (Chhattisgarh Urban Body Election 2019) के तहत प्रदेशभर के 151 निकायों,10 नगर निगम (Nagar Nigam : Municipal Corporations ) , 38 नगर पालिकाओं (Nagar Palika : Municipal Council) और 103 नगर पंचायतों (Nagar panchayat) के लिए 21 दिसंबर को वोटिंग हुई, जिसके नतीजे (Election Result) आज यानी 24 दिसंबर को आ रहे हैं। बता दें कि प्रदेश में मतदान के लिए 5406 मतदान केंद्र बनाए गए थे, जिनमें लगभग 40 लाख मतदाताओं 20 लाख 4 हजार 607 पुरुष और 20 लाख 303 महिला मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया। प्रदेश के 40 लाख मतदाताओं द्वारा 2840 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला आज होना है।
प्रदेश में 16 साल बाद फिर बैलेट पेपर से चुनाव हुए। पहली बार 2003 में निकाय चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हुआ था, जबकि इससे पहले बैलेट पेपर से मतदान होता था।निकाय चुनाव के नतीजों को लेकर आ रहे पल-पल के अपडेट के लिए आप IBC24 के साथ बने रहिए। आप सबसे तेज नतीजों के लिए हमें टीवी, सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म Website (www.ibc24.in ) Youtube (www.youtube.cmm/ibc24innews) Facebook (www.facebook.com/ibc24) Twitter (www.Twitter.com/ibc24news) पर देख सकते हैं।
CG News: सीएम साय ने की आबकारी विभाग के कार्यों…
8 hours ago