राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने रमज़ान के दौरान मस्जिद में एतेकाफ़ के संबंध में जारी की एडवाइजरी | Chhattisgarh State Waqf Boards Issued Notification for Ramzan

राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने रमज़ान के दौरान मस्जिद में एतेकाफ़ के संबंध में जारी की एडवाइजरी

राज्य वक़्फ़ बोर्ड के अध्यक्ष ने रमज़ान के दौरान मस्जिद में एतेकाफ़ के संबंध में जारी की एडवाइजरी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : May 13, 2020/3:34 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष सलाम रिज़वी ने माह रमज़ान में मस्जिदों में एतेकाफ़ करने के सम्बंध में एडवाईजरी जारी की है। जिसमें यह उल्लेख किया गया है कि कोविड 19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए पूरे देश में लॉकडाऊन कर धारा 144 लागू किया गया है। इस दौरान माह रमज़ान में भी मस्जिदों में भीड़ जमा न करने के संबंध में पूर्व में दिशा-निर्देश जारी किये गये हैं।

Read More: मध्यप्रदेश में 4 हजार के पार हुआ कोरोना मरीजों की संख्या, 2 हजार से अधिक हुए स्वस्थ, 232 की हुई मौत

माह रमज़ान में मुस्लिम समाज के बहुत से लोग मस्जिदों में एतेकाफ़ करतेे है जो 20 रमज़ान सेे शुरू होकर ईद के चांद नज़र आने तक मजिस्द में रहते है। माह रमज़ान में मस्जिद में एतेकाफ़ के संबंध में प्रदेश की समस्त मस्जिदों के मुतवल्ली कमेटी, प्रबंध कमेटी, तदर्थ कमेटी को यह आदेशित किया जाता है कि मस्जिदों में एतेकाफ़ करने वालों की संख्या 4 से अधिक न हो, एतेकाफ़ करने वालों के बीच एक दूसरे से 6 फिट की दूरी रखना तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करना होगा।

Read More: एक जून से 10 रुपए की दर से मिलेगा दो किलो नमक, लॉक डाउन के बीच भूपेश सरकार ने APL राशनकार्डधारियों के लिए लिया बड़ा फैसला