रायपुर। छतीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल ने बोर्ड के नतीजे जारी कर दिए हैं, इस बार प्रदेश में 10वीं कक्षा का नतीजा 88.97 फीसदी रहा, जबकि 12वीं कक्षा का परिणाम 92.26 फीसदी रहा है। ओपन बोर्ड की साइट पर छात्र अपने नतीजे देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें: लापरवाही की हदें पार! कोरोना मरीज के शव को चूहों ने कुतरा, उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत पर मजिस्ट्रियल जांच के आदेश
छत्तीसगढ़ ओपन स्कूल रिजल्ट 2020 का इंतज़ार कर रहे परीक्षार्थियों को बता दें कि CGSOS ने 21 सितम्बर 2020 को 10 वीं ओपन स्कूल और 12 वीं ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षार्थी राज्य ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट www.cgsos.co.in पर जाकर अपना CG Open School Result 2020 जाँच सकते हैं। इसके अलावा आप हमारे इस पेज पर दी गयी लिंक से भी CGSOS 10th Result 2020 और CGSOS 12th Result 2020 की जाँच कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: राजधानी में आज रात 9 बजे से टोटल लॉकडाउन, आई कार्ड …
छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की असाइनमेंट बेस्ड परीक्षा 22 अगस्त 2020 को समाप्त हो चुकी है और तब से परीक्षार्थी अपने CGSOS Result 2020 का इंतज़ार कर रहे थे। छत्तीसगढ़ ओपन बोर्ड से कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में दिया गया रॉल नंबर डालना होता है। आपको बता दें कि इस वर्ष पहले सेशन की लिखित परीक्षा कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दी गयी थी और बाद में ओपन स्कूल बोर्ड ने परीक्षा को असाइनमेंट के आधार पर कराने का निर्णय लिया।