छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया की BCCI में एंट्री लगभग तय, 23 अक्टूबर को होगा चुनाव | Chhattisgarh State Cricket Association President Prabhtej singh Bhatiya will be councilor of BCCI

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया की BCCI में एंट्री लगभग तय, 23 अक्टूबर को होगा चुनाव

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया की BCCI में एंट्री लगभग तय, 23 अक्टूबर को होगा चुनाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: October 14, 2019 5:33 pm IST

रायपुर: क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था बीसीसीआई में छत्तीसगढ़ की बड़ी एंट्री लगभग तय है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया का बीसीसीआई का काउंसिलर बनना लगभग तय है। इस महीने की 23 अक्टूबर को होने वाले बीसीसीआई के चुनाव के लिए सोमवार को नामांकन दाखिल किए गए।

Read More: गांव के बाहर पेड़ पर लटकते मिली कर्ज के बोझ तले दबे किसान की लाश, बदन पर BJP की टी-शर्ट

गौरतलब है कि अध्यक्ष, सचिव मिलाकर कुल आठ पदों पर चुनाव होने है। इन सभी पदों के लिए एक ही आवेदन आए हैं। इस लिहाज से चुनाव निर्विरोध होना तय है। बीसीसीआई के अध्यक्ष के लिए सौरभ गांगुली, सचिव के लिए अमित शाह के बेटे जय शाह ने नामांकन दाखिल किया है। बीसीसीआई की शीर्ष बॉडी में स्थान मिलने से छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का और यहां के क्रिकेटर्स का काफी विकास होगा।

Read More: लोकवाणी कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर को बुके भेंट करना दो अधिकारियों को पड़ा भारी, लगाया 2-2 हजार का जुर्माना

 
Flowers