छत्तीसगढ़ पीएससी-2017 का रिजल्ट जारी, प्रशांत कुमार कुशवाहा ने किया टॉप, देखिए मेरिट लिस्ट | Chhattisgarh PSC-017 results released Prashant Kumar Kushwaha is Topper see merit list

छत्तीसगढ़ पीएससी-2017 का रिजल्ट जारी, प्रशांत कुमार कुशवाहा ने किया टॉप, देखिए मेरिट लिस्ट

छत्तीसगढ़ पीएससी-2017 का रिजल्ट जारी, प्रशांत कुमार कुशवाहा ने किया टॉप, देखिए मेरिट लिस्ट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:48 PM IST
,
Published Date: January 22, 2019 4:14 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ पीएससी-2017 का रिजल्ट जारी हो गया है। इसमें प्रशांत कुमार कुशवाहा ने टॉप किया है। उन्होंने कुल 933.50 अंक हासिल किए हैं। जबकि दूसरे नंबर आए गौतम चंद पाटिल ने 900.50 अंक हासिल किए हैं। चयन सूची में कुल 879 छात्रों के नाम हैं। बता दें कि स्टेट सिविल सर्विस के एग्जाम केलिए कुल 299 पदों के लिए भर्ती निकली थी।

यह भी पढ़ें : बीजेपी के दो विधायकों के निर्वाचन के विरोध में हाईकोर्ट में याचिकाएं दायर, ये लगाए आरोप 

299 पदों के लिए निकाले गये वैकेंसी में प्रांरभिक परीक्षा के लिए 122584 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था। 18 फरवरी को हुई परीक्षा के 4247 परीक्षार्थियों का चयन मुख्य परीक्षा के लिए हुए। इसके बाद 880 परीक्षार्थियों का चयन इंटरव्यू के लिए गया। साक्षात्कार मंगलवार को ही हुआ और इंटरव्यू खत्म होने के तुरंत ही रिजल्ट जारी कर दिया गया।

देखिए मेरिट सूची