छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन हुआ दो फाड़, 'अरवा राइस मिलर्स' ने बनाया अलग संगठन, योगेश अग्रवाल बने अध्यक्ष | Chhattisgarh Pradesh Rice Millers Association becomes two torn, 'Arva Rice Millers' formed separate

छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन हुआ दो फाड़, ‘अरवा राइस मिलर्स’ ने बनाया अलग संगठन, योगेश अग्रवाल बने अध्यक्ष

छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिलर्स एसोसिएशन हुआ दो फाड़, 'अरवा राइस मिलर्स' ने बनाया अलग संगठन, योगेश अग्रवाल बने अध्यक्ष

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: October 11, 2020 1:50 pm IST

रायपुर। छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइसमिलर्स एसोसिएशन अब दो फाड़ हो गया है । एसोसिएशन के 1250 अरवा राइसमिलर्स ने अलग होकर छ्त्तीसगढ़ प्रदेश अरवा राइसमिलर्स एसोसिएशन बना लिया है । छत्तीसगढ़ प्रदेश राइसमिलर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष योगेश अग्रवाल छ्त्तीसगढ़ प्रदेश अरवा राइस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बनाए गए हैं ।

ये भी पढ़ें:केशकाल गैंगरेप, सुसाइड केस: बीजेपी नेताओं ने मृतिका के परिजनों से की मुलाकात, पीसीसी चीफ पर कसा तंज

बता दें कि प्रदेश में 1700 राइसमिल हैं, जिसमे 450 राइसमिल उसना और 1250 अरवा राइसमिल हैं । काफी समय से राइसमिलर्स वर्तमान अध्यक्ष की कार्यप्रणाली से नाराज चल रहे थे । इसको लेकर छ्त्तीसगढ़ प्रदेश राइसमिलर्स एसोसिएशन की एक बैठक रायपुर में हुई जिसमें राइसमिलर्स का गुस्सा फूट पड़ा और अरवा राइसमिलर्स ने अपना अलग एसोसिएशन बनाने का निणर्य लिया ।

ये भी पढ़ें: खाद्य मंत्री अमरजीत भगत बोले- इस साल बढ़ सकता है धान खरीदी का लक्ष्…

बैठक खत्म होने बाद अरवा राइसमिलर्स एसोसिएशन के सदस्य खाद्यमंत्री अमरजीत भगत से मिले और अपनी समस्याओं से उन्हे अवगत करवाया ।

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers