25 जुलाई को होगा छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव, अध्यक्ष, महासचिव सहित 31 पदों पर होगा चुनाव | Chhattisgarh Olympic Association will be elected on July 25

25 जुलाई को होगा छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव, अध्यक्ष, महासचिव सहित 31 पदों पर होगा चुनाव

25 जुलाई को होगा छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव, अध्यक्ष, महासचिव सहित 31 पदों पर होगा चुनाव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: July 11, 2020 4:23 pm IST

रायपुर: कोरोना संकट के बीच छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन चुनाव के लिए तारीख तय हो गई है। बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन का चुनाव 25 जुलाई को होगा। 25 जुलाई को अध्यक्ष,महासचिव समेत 31 पदों के लिए चुनाव करवाया जाएगा। खेल संघ ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से अनुरोध किया है कि वे ओलंपिक संघ का अध्यक्ष बनें।

Read More: यूपी के कैबिनेट मंत्री और पूर्व क्रिकेटर हुए कोरोना पॉजिटिव, प्रदेश के कई नेताओं में फैला संक्रमण

जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ ओलम्पिक एसोसिएशन का चुनाव दिनांक 25 जुलाई 2020 को होटल ग्रांड इम्पिरिया, व्ही.आई.पी. रोड, रायपुर (छ.ग.) में प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक चुनाव अधिकारी गणपत राव के द्वारा संपन्न होगा। उपरोक्त चुनाव में निम्नांकित पदों पर चुनाव किया जाना प्रस्तावित है, जिसके लिये चुनाव अधिकारी गणपत राव, पूर्व जिला एवं सत्र न्यायाधीष, रायपुर (छ.ग.) ने नोटिफिकेशन के द्वारा चुनाव की तिथि एवं चुनाव कार्यक्रम का विवरण सभी मान्यता प्राप्त खेल संघ/जिला ओलम्पिक संघों को ई-मेल के द्वारा सूचित किया।

Read More: राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत में 2270 मामलों का आपसी समझौते से निराकरण, रायपुर में सर्वाधिक 562 प्रकरण

इन पदों के लिए होगा चुनाव
अध्यक्ष – 1 पद
उपाध्यक्ष – 10 पद
महासचिव – 1 पद
सहसचिव – 6 पद
कोशाध्यक्ष – 1 पद
कार्यकारिणी सदस्य – 12 पद

 
Flowers