रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज छठवां दिन है। आज भी कई मुद्दे पर सदन में हंगामे के आसार हैं। मंत्री अमरजीत भगत छत्तीसगढ़ राज्य का आर्थिक सर्वेक्षण सदन पटल पर रखेंगे।
ये भी पढ़ें- RPF की मदद से झांसी रेलवे स्टेशन से GGU की छात्रा सकुशल बरामद, गृह …
बिलासपुर में अरपा नदी के प्रदूषित होने को लेकर धरमलाल कौशिक, डॉ कृष्णमूर्ति बांधी और रजनीश कुमार सिंह ने ध्यानाकर्षण प्रश्न लगाया है, जो पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकृष्ठ करेंगे।
ये भी पढ़ें- सीएम भूपेश बघेल ने सोनिया गांधी को दी आईटी छापों की जानकारी,आज राष्…
वहीं, कोंडागांव में भंडारित कृषि और कीटनाशक दवाई की एक्सपायरी होने पर संतराम नेताम कृषि मंत्री का ध्यान आकृष्ठ करेंगे। ननकी राम कवंर बालको में निर्दोष लोगों के खिलाफ की गई कार्रवाई को लेकर गृह मंत्री का ध्यान आकृष्ठ करेंगे।